मोबाइल की उपयोगिता हिंदी निबंध Importance of Mobile Essay in Hindi

आज हम मोबाइल की उपयोगिता हिंदी निबंध पढ़ेंगे। आप Importance of Mobile Essay in Hindi को ध्यान से और मन लगाकर पढ़ें और समझें। यहां पर दिया गया निबंध कक्षा (For Class) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त हैं।

Also Read – My Birthday Essay in Marathi

Importance of Mobile Essay in Hindi

मोबाइल की उपयोगिता हिंदी निबंध Importance of Mobile Essay in Hindi

विज्ञान के क्षेत्र में हुई नई खोजों ने मनुष्य के जीवन को बहुत-सी सुविधाएं प्रदान की हैं। इससे पूरे विश्व की दूरियां मानो समाप्त हो गई हैं। इसका प्रभाव कई क्षेत्रों में तो बिलकुल स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

एक समय में, जब एक-दूसरे से दूर बैठे बात करना संभव हुआ, तो ऐसा महसूस हुआ, जैसे कि असंभव संभव हो गया हो। लेकिन कुछ समय बाद लोगों को महसूस हुआ कि काश, कोई ऐसा उपकरण होता, जिसे व्यक्ति आसानी से हमेशा अपने साथ रख सकता और किसी से, कहीं से, कहीं पर बातचीत कर पाता। और ऐसा करना भी मनुष्य के लिए संभव हो गया। पहले केवल बातचीत ही हो पाती थी। लेकिन क्रांति तो तब आई जब एक छोटे से यंत्र में कंप्यूटर की कई सुविधाएं संजो दी गईं। कैमरा, घड़ी जैसी रोजमर्रा की जरूरतें भी इससे पूरी होने लगीं। ट्रेन, हवाई जहाज और बस आदि का आरक्षण भी इससे घर बैठे संभव हो गया है। अब तो इसके द्वारा आप दूर बैठे किसी से बातचीत करते समय उसके चेहरे को देख भी सकते हैं। अभी इसमें और भी संशोधन किए जा रहे हैं, ताकि एक सामान्य मोबाइल भी चलते-फिरते कंप्यूटर का काम करने लगे और उसका आकार भी छोटा हो।

कुछ लोग इसके नकारात्मक पक्ष को देख रहे हैं। लेकिन प्रकृति में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसमें लाभ के साथ हानि का पक्ष न हो। अति तो हर चीज की बुरी होती है। अब तो इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है, जब रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीद-फरोख्त के बाद उसकी पेमेंट भी मोबाइल द्वारा करने पर सरकार द्वारा बल दिया जा रहा है। इस प्रकार के आदान-प्रदान से कैश-लेस संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार होगा, जिससे ब्लैकमनी को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलेगी। हां, इस संस्कृति के प्रचार के साथ इसके उपयोग के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना बहुत जरूरी है।


Share on:

Leave a Comment